हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर, आईआईआईटीएम ग्वालियर के स्टाफ और छात्रों
द्वारा , हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है | पखवाड़े के अंतर्गत
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | 17 सितंबर को निबंध लेखन
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | महाविद्यालय के सभी छात्रों ने
प्रतियोगिता मे उत्साह दिखाया और इसे सफल बनाया | निबंध प्रतियोगिता का
विषय " परिवर्तन आयेगा , हम लायेंगे " था | इस विषय पर छात्रों का उत्साह
देखने योग्य था |
सभी छात्रों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया | परिणाम जानने के लिये सभी छात्र प्रतीक्षारत हैं | पखवाड़े के आयोजन ने छात्रों की हिन्दी के विषय में रुचि जगाई है |
सभी छात्रों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया | परिणाम जानने के लिये सभी छात्र प्रतीक्षारत हैं | पखवाड़े के आयोजन ने छात्रों की हिन्दी के विषय में रुचि जगाई है |
No comments:
Post a Comment