Monday 26 September 2016

रिलायंस जियो
                                                 
                     
वंदनीया माँ सरस्वती, सभी पाठकों को मेरा नमस्कार जैसा कि आप सभी को विदित है कि अभी हाल ही में रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अम्बानी ने घोषणा की है की उनकी कंपनी जियो सिम उपलब्ध कराएगी जिसमें दिसम्बर 2016 तक 4G इंटरनेट की सेवा बिलकुल मुफ़्त रहेगी। इसके अलावा उसमें हर तरह के फ़ोन कॉल, वॉयस कॉल तथा रोमिंग की सुविधा भी मुफ़्त रहेगी। उनकी इस घोषणा के पश्चात भारत के डिजिटल बाजार में जबरदस्त हलचल मची हुई है। जिओ की घोषणा के बाद से ही बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल,वोडाफोन एवं आईडिया में बेचैनी बढ़ गयी है। घोषणा वाले दिन ही ये तथ्य सामने आया की जिओ से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को करीब ग्यारह हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि 3-4 महीने मुफ़्त 4G इंटरनेट सेवा प्रदान करने से रिलायंस को भी नुकसान उठाना पड़ेगा पर ये उनका अपना सर दर्द है। लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने जिओ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई कंपनी कैसे तीन महीने के लिए सब कुछ मुफ़्त दे सकती है? सभी ने ये भी सवाल उठाया कि रिलायंस जिओ अपने सभी वादे पूरे करने में नाकाम रहेगी क्योंकि मुफ़्त होने की वजह से सभी आम लोग जिओ की तरफ रुख करेंगे जिसके परिणामस्वरूप जिओ के लिए अपनी सेवा की गुणवत्ता को बनाये रखना अत्यंत कठिन होगा। बाद में जिओ ने भी बाकी टेलिकॉम कंपनियों पर आरोप लगाये की वे सभी जिओ से आने वाली कॉल को ड्राप कर रहे है। ताकि जिओ बाजार से बाहर हो जाये। हालाँकि ये मुद्दा सभी कंपनियों की एक सामूहिक बैठक में हल हो गया। इस घोषणा के बाद से ही आम लोगों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है क्योंकि जिओ की बाजार में बढ़ती भीषण मांग के कारण सभी ने अपनी सेवाओं के शुल्क में कटौती करना शुरू कर दिया है।
जिओ की घोषणा का एक सबसे बड़ा फायदा तो यही हुआ है, जिससे भारत का हर वर्ग डिजिटल क्रांति से जुड़ गया। काफी टेलिकॉम कंपनियों ने जिओ की घोषणा बाद अपने सेवा शुल्क में काफी कटौती क़ी है, नहीं तो इसके पहले प्रायः यही खबर आती थी कि सेवा शुल्क में इजाफा, भले कोई भी टेलिकॉम कंपनी क्यों हो? इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जिओ ने भारत में चल रही डिजिटल क्रांति में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। जिओ से विद्यार्थियों को भी बहुत लाभ होगा बशर्ते सही दिशा में जिओ का सदुपयोग किया जाये। जिओ के दूसरे पहलू भी है, जिओ 3-4 महीने मुफ़्त सुविधा देगा इसके बाद इसका सेवा शुल्क क्या होगा अभी तक कंपनी ने यह पूर्णतः स्पष्ट नही किया ह। जिओ ने व्यापार का बेहद कारगर तरीका निकाला है की मुफ़्त में बांटो और जब लत लग जाये तब सेवा शुल्क लो। मैंने खुद देखा है क़ि जब जिओ से दुसरे ऑपरेटर को फ़ोन लगाओ तो लगता नही और अगर लग गया तो कॉल की गुणवत्ता बहुत ख़राब है। स्पष्ट है की दूसरी कंपनियों का संशय उचित ही था। अगर सब कुछ मिला जुला कर देखा जाये तो यही परिणाम निकलता है कि जिओ ने डिजिटल क्रांति में एक नई ऊर्जा का संचार किया है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।
- आर्यन सचान(आई०पी०जी० प्रथम वर्ष)