अभी तो दिल में हल्की सी
खलिश महसूस होती है,
बहुत मुमकिन है कल इस का
मोहब्बत नाम हो जाये |
ख्यालो में ये कौन आया
सितारों की चमक लेकर ,
मेरे साहों पे बिखरे है ,
यह किस के ज़ुल्फ़ के साये,
बहुत मुमकिन है कल इस का
मोहब्बत नाम हो जाए |
यह कैसी बेखुदी है ,
दिल में कैसा खौफ छाया है ,
यह मेरी जगती आँखों मैं
कैसे ख्वाब लहराए ,
बहुत मुमकिन है कल इस का
मोहब्बत नाम हो जाए |
रुकी है जिंदगी एक
मुस्कराते मोड़ पे आ कर ,
कहीं ये मुस्कराहट
जिंदगी का ग़म न बन जाये ,
बहुत मुमकिन है कल इस का
मोहब्बत नाम बन जाए.....