सामाजिक कल्याण रोट्रेक्ट के साथ
संस्थान में स्वन्त्त्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ । इसके बाद राष्ट्रगान हुआ अतः विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया । निर्देश्क महोदय अथवा मुख्य अथितियों के अनमोल वचनो ने सभी को मार्गदर्शन दिया । संस्थान के क्लब रोट्रैक्ट क्लब के प्रमुख श्रीमान अमन दीप सचान ने अपने विचार प्रकट किये । उन्होंने सभी से सामाजिक कल्याण के लिए समय निकालने के लिए अनुरोध किया । उन्होंने कहा,
"अगर सभी लोग थोड़ा थोड़ा योगदान दे तो अपना देश विकास की राह पर अग्रसर होगा"
। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वह यह कार्य बहुत पहले से करते आ रहे हे और आगे भी करते रहेंगे । भविष्य की योजनाओ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की ये तो प्रथम वर्ष के छात्रों पर निर्भर करता हे की वह इस क्लब को कितना आगे ले कर जाते हे । इसी क्लब की सदस्य श्रेया सिन्हा ने कहा ,"हमें शुरुआत छोटे छोटे लक्ष्यों से करनी चाहिए ,
क्यों की बून्द बून्द से सागर भरता हे "। उन्होंने अपने अनुभव को सबके साथ बांटते हुए कहा ," यह क्लब उनकी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा रहा हे "। साथ ही उन्होने बताया की उन्हें अपने संस्थान और ग्वालियर रोटरी क्लब से अच्छी सहायता मिली । उन्होंने कहा ,"सब को अपने ह्रदय की बात सुननी चाहिए और कोई ऐसा काम करना चहिये जिससे उनके ह्रदय को संतुष्टि मिले । "साथ ही उन्हों ने बताया की जब वह छोटे छोटे बच्चो की मदद करती हे और उनके चेहरों पर ख़ुशी लाने मे कामयाब हो जाती हे तो यह उनके के लिए अत्यधिक आनंदमय अनुभव होता हे । इसी के साथ उन्होंने हम सभी को एक सन्देश दिया की," प्रत्येक व्यक्ति को slum development,
social development, आदि जैसे मुद्दो पर विचार करना चाहिए और अपने आप से जितना हो सके उनकी मदद करने की कोशिश करनी चाहिए । "
:-पलक जैन
good work :)
ReplyDeletegood work :)
ReplyDelete