Monday, 21 September 2015

साक्षरता अभियान


शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग में परिवर्तन करना | साक्षरता अर्थात पढने और लिखने की क्षमता से संपन्न होना होना | आज विश्व के सामने कई  मुसीबतें मुँह खोले पड़ी है, जिनमे सर्वाधिक गंभीर है अशिक्षा |

शिक्षा के महत्व को समझते हुए विश्व का हर देश अपनी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त  करने के लिए सभी तरह के तिकड़म अपनाता है | भारत में भी कुछ लोगो ने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का बेड़ा उठाया है और Make a Difference नाम की मुहीम उठाई है | जो भारत के पुरे २३ शहरो में जारी है जिससे जरूरतमंदो को शिक्षा प्रदान करते है एवं उन्हें  जीवन जीने का एक बेहतर  सिखाया जाता है |

जब से Make a Difference ने यह बेड़ा उठाया है | तब से भारत कि साक्षरता बढी है| make a difference मे असाक्षरता को पिछे धकेलने हेतु बहुत से प्रयास किये है अतः वे सफ़ल रहे है अतः इसके अनतरगत Back-A-Thon नाम से आयोजन करवाया गया जिसके अंतर्गत बहुत से विद्यार्थीयो व बहुत लोगो ने पीछे चलकर असाक्षरता को पिछे धकेलने का प्रयास किया व बच्चों शिक्षा कि ओर अग्रसर किया |


“उचतम शिक्षा वह नही है जो आपको मात्र सुचनाए प्रदान करती है, उच्चतम शिक्षा वह है जो आपको सम्पुर्ण अस्तित्व और एक बेहतर भविष्य व एक बेहतर इन्सान बनाती है |”

-अंकिता यादव

1 comment: