Wednesday, 30 September 2015

गणेश महोत्सव





 देश में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्ष एवम उलास के साथ  मनाया जाता  है | हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष

भाद्रपद मास के शुक्ल चतुर्थी को हिन्दुओं का प्रमुख पर्व गणेश चतुर्थी मनाया जाता है | गणेश पुराण में वर्णित

कथाओं के अनुसार इसी दिन समस्त विघ्न बाधाओं को दूर करने वाले , कृपा के सागर तथा भगवान

शंकर और माता पार्वती के पुत्र श्रीगणेश जी का आविर्भाव हुआ था |

भगवान विनायक के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला यह महापर्व भारत के सभी प्रान्तों में हर्षोल्लास

पूर्वक और भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है | इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व अबिवा-भारतीय

सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान , ग्वालियर में भरपूर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है | देश के

लगभग सभी शहरों और गाँवों में जगह जगह मूर्तियों को स्थापित किया जा रहा है |

भगवान श्रीगणेश का हमारे जीवन में कितना धार्मिक महत्त्व है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि

किसी भी शुभ कार्य के प्रारंभ में उनका स्मरण किया जाता है | शास्त्रों में दिलचस्पी रखने वाले आचार्य

आख्यानंद कहते हैं कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है | उन्हें बुद्धि , समृद्धि और वैभव का

देवता मानकर उनकी पूजा कि जाती है |

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ 

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |

-अंकिता यादव 

No comments:

Post a Comment