Relationship
Relationship , जहाँ एक दिल
दुसरे दिल के लिए धडकता है | जहाँ एक को चोट
लगती है , दर्द दूसरे को होता है | जहाँ
एक कहता है की मै ठीक हूँ और दूसरा फिर भी उसकी फ़िक्र करता है | जहाँ किसी और चीज़
के लिए समय हो ना हो उस एक खास इंसान के लिए समय जरूर होता है|
Relationship एक जादू की
तरह होता है | जो आँखों से शुरू होकर दिल तक पहुँचती है | Relationship जहाँ एक
लड़का और लड़की एक दूसरे को पसंद करते है ,जहाँ से शुरुआत होती है “प्यार “की | एक
प्यारे जज्बात की | दुनिया में भगवान् ने सबको ये जज्बात महसूस करने और उसे उसकी
मंजिल तक पहुँचाने का हक दिया है | प्यार वह ख़ूबसूरत एहसास है जहाँ एक दिल रोता है
और आंसू दूसरे की आँखों से निकलते है | यह वो आकर्षण है जिससे शायद ही कोई खुद को
दूर रखना चाहेगा |
आजकल Relationship बहुत तरह
की हो गयी है | अब वो जमाना नहीं रहा जहाँ कहते थे कि “सिर्फ मिलन ही प्यार का अंजाम नही है , जुदाई प्यार् की दूसरी
मंजिल का नाम है |” आजकल प्यार भी लोगो की तरह मोर्डन हो गये है | आजकल प्यार की
कामयाबी शादी से होती है , नहीं तो उसे
प्यार नहीं माना जाता है | पहले प्यार घरो
की छतो , कोलेजो में , और काफी जगहों से
शुरू होते थे |....... आजकल प्यार facebook , whats app , line ....... इन सब से
शुरू होता है और कई लोग तो बस तिएम पास के लिए ही ये सब करते है | इसलिए आज प्यार
से नहीं Relationship के नाम से जानते है | इसलिए आज प्यार को प्यार से नहीं Relationship
के नाम से जानते है | कोई आजकल ये नहीं कहता कि मैं प्यार में हूँ बल्कि ये कहता
है कि मैं Relationship में हूँ | “ वो कहते है न कि....”एक मछली पूरे तालाब को
गन्दा करती है “.... वैसे ही कई लोग होते है जिनकी वजह से आज प्यार जैसे शब्द की
अहमियत खत्म होती जा रही है |
दुनिया को प्यार की नजर से
देखो बहुत सुंदर है | प्यार सिर्फ शुरुआत में ही जन्नत नही है , प्यार सच में
जन्नत है .....एक बार सच्चे दिल से करके तो देखो .....
“ तुम मिले हर ख़ुशी मिल गई है हमें ,
लगता है कि दूसरी जिन्दगी मिल गई है हमें ,
जिन्दगी में था जिसका सालो से इन्तजार हमें ,
जीवन का साथी बिना मांगे मिल गया हमें !!! ”
BY
Dimpal singh
No comments:
Post a Comment